MADHUBANI:- टॉक ऑन टी कैफे का उद्घाटन के बाद बोले SP, कहा- महानगरों से अब मधुबनी पिछे नही

मधुबनी- 01 फरवरी। पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार एवं जिला परिषद अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव ने जिला मुख्यालय स्थित बाटा चोक रोड में टॉक ऑन टी कैफे का फीता काटकर उद्घाटन किया। मौेके एसपी सुषील कुमार ने बताया कि मधुबनी शहर अब काफी बेहतरी का ओर बढ़ रहा है। इस तरह का टी कैफे बड़े-बड़े महानगरों में देखने को मिलता था, पर अब मधुबनी में भी लोग बड़े-बड़े महानगरों की तरह चाय का लुत्फ उठा सकते हैं।

टोक ऑन टी कैफे के प्रोपराइटर फैसल अहमद ने बताया कि शहर में इस तरह का प्रतिष्ठित दुकान खोलने से दूरदराज ग्रामीण इलाके से आए लोगों को इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बीच शहर में इस तरह की दुकान हमने खोला है। यहां बैठकर चाय कॉफी एवं तरह-तरह के व्यंजन का स्वाद ले सकते हैं। शहर के विभिन्न सरकारी,गैर सरकारी कार्यालय की ऑफिस भी इस दुकान से नजदीक हैं, जो चाय कॉफी का चुस्की ले कर आप अपना निजी काम कर सकते हैं।

इस अवसर पर मौजूद चांद बाबू, सुनील नायक,मो. इस्तेयाक, अभिषेक रंजन छोटू यादव,जमाल अहमद समेत शहर के दर्जनों गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!