MADHUBANI:- टेबल बैंच के अभाव में जमीन पर बैठ कर परीक्षा दे रही ईजरा उच्च विधालय की छात्राऐं

मधुबनी-24 नवंबर। रहिक प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय ईजरा में अध्यनरत दसवीं छात्रों की सेटअप टेस्ट परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में हो रही है। परंतू स्कुल में टेबल और बैंच के अभाव के कारण छात्र-छात्राऐं जमीन पर बैठकर परीक्षा दे रहे हैं। स्कुल के षिक्षकों की माने, तो शिक्षा विभाग को टेबल बैंच के लिए सूचना दिया गया है। परंतू टेबूल बैंच के अभाव में छात्रों को दिक्कत हो रही है। कई छात्रों ने बताया कि पढ़ाई एवं परीक्षा देने में काफी परेषानी हो रही है। शिक्षा विभाग के द्वारा अगर स्कुल को टेबल और बैंच उपलब्ध करा दिया जाता तो हम छात्रों को पढ़ाई करने में आसानी होती।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!