मधुबनी-04 जनवरी। रामपट्टी जेल में दो महीने से बंद कैदी की अचानक तबीयत खराब होने से जेल के पुलिसकर्मी के द्वारा बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मधुबनी लाया। सदर अस्पताल में 13 दिनों से कैदी का इलाज चल रहा था, उसी क्रम में मंगलवार देर रात इलाजरत कैदी की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार दो महीने पूर्व लदनिया थाना क्षेत्र के योगिया गांव से 50 वर्षीस रामजी राम को शराब तस्करी के आरोप में स्थानीय थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।
दो महीनों से बंद कैदी की अचानक तबीयत खराब होने लगी। जिसके बाद जेल पुलिस ने कैदी को उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल मधुबनी में भर्ती कराया। जहां सदर अस्पताल के चिकित्सकों के देखरेख में इलाज चल रहा था। मंगलवार की देर रात कैदी की अचानक ज्यादा तबीयत खराब हो गई। जिसके बाद कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं कैदी के मौत के बाद जेल पुलिस ने मृतक कैदी के परिजनों को मौत की सूचना दी। जिसके बाद मृतक कैदी के परिजन सदर अस्पताल मधुबनी पहुंचे। तथा कागजी प्रक्रिया पूरी कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।