मधुबनी- 15 नवंबर। श्रीश्री 108 महाशक्ति नव दुर्गा पूजा समिति गिलेशन के अध्यक्ष व अधिवक्ता जेपी सेनानी जगन्नाथ महतो के निधन पर शहर के गिलेशन बाजार स्थित श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ व अन्य लोगों ने अधिवक्ता जगन्नाथ महतो के चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। सभा को संबोधित करते हुए उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कहा कि जगन्नाथ महतो अधिवक्ता के रूप में सदैव शोषित समाज को उनका हक दिलाने में अग्रसर रहे। गिलेशन दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष के पद पर रहते हुए दशकों तक सफलतापूर्वक पूजा का आयोजन कराते रहे। समाज को उनकी कमी खलेगी। उनके विचारों को अपनाकर समाज को नई दिशा प्रदान किया जा सकता है। मंत्री ने कहा कि जगन्नाथ महतो जेपी सेनानी के रूप में सदैव शोषण के खिलाफ लड़ाई लड़ते रहे। जेपी आंदोलन में उनकी सक्रियता जिले में जेपी आंदोलन को मजबूती प्रदान करता रहा। समाज सेवा के क्षेत्र में उनका अहम योगदान रहा है। उन्होंने अंतिम समय तक समाज के प्रति अपनी सक्रियता बहाल रखते हुए लोगों को कर्मयोगी बनने की सीख दी है। श्रद्धांजलि सभा में राजेंद्र प्रसाद,मिथिलेश प्रधान,अशोक कुमार नायक, अखिलेश साह,प्रदीप राउत,मधुकर राउत,नागेंद्र राउत,अशोक साह,राजेश खर्गा,जीवछ यादव,शिव कुमार प्रधान,अमरेंद्र मंडल सहित अन्य ने हिस्सा लिया।