मधुबनी- 26 अगस्त। फुलपरास थाना अंतर्गत एनएच 57 खोपा और गाढ़ा के बीच अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को कुचलते हुए भाग निकला। दुर्घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। लेकिन स्थानीय लोगों के सहयोग से एंबुलेंस के माध्यम से फुलपरास के एक नजदीकी अस्पताल ले में भर्ती कराया गया। फुलपरास के चिकित्सक ने उपचार के बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। परंतु दुर्घटना में ज्यादा जख्मी होने के कारण अस्पताल आते ही उक्त जख्मी की मौत रास्ते में हो जाती है। मृतक का पहचान नगर थाना क्षेत्र के महादेव मंदिर निवासी स्वर्गीय प्रोफेसर दयानंद मिश्रा का पुत्र 55 वर्षीय पंकज मिश्रा के रूप में हुआ है। मृतक पंकज मिश्रा जेएन कॉलेज में किरानी थे। मृतक के परिजन ने बताया कि मृतक पंकज मिश्रा फुलपरास होते हुए अपने रिश्तेदार के पास मिलने गांव जा रहे थे। फुलपरास थाना क्षेत्र के अंतर्गत गाढ़ा चैक के पास ट्रक ने पीछे से ठोक दिया। वहीं ट्रक चालक के विरुद्ध परिजन एवं स्थानीय लोगो में आक्रोश व्याप्त हैं।
