मधुबनी- 23 दिसंबर। पुलिस मुख्यालय पटना ने मधुबनी जिला के कुख्यात वांछित फरार टाॅप-10 अपराधियों की सूची जारी कर दी गयी है। पुलिस मुख्यालय से जारी सूची में कुख्यात वांछित फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुरस्कार की घोषित की गयी है। तथा बताया गया है कि घोषित पुरस्कार की वैद्यता अवधि दो वर्ष की होगी। कोई भी नागरिक एवं पुलिसकर्मी द्वारा फरार अपराधियों के संबंध में सूचना देकर उसकी गिरफ्तारी में सहयोग प्रदान करेंगे, वे पुरस्कार की राशि प्राप्त करने के योग्य होंगे।
सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जायेगा। कुख्यात वांछित फरार टाॅप-10 अपराधियों की सूची में मधुबनी जिला के राजनगर थाना क्षेत्र के रांटी मोहनपूर गांव निवासी किषुन यादव पिता सहदेव यादव,खजौली थाना क्षेत्र के कसमामरार निवासी राजेष सिंह उर्फ छोटु पिता भगवत सिंह,फुलपरास थाना क्षेत्र के बहुरवा गांव निवासी बिरेन्द्र यादव पिता राजदेव यादव, सीतामढ़ी जिला के नानपुर थाना क्षेत्र के जानीपुर गांव निवासी अजातषत्रु पिता सुनील कुमार मिश्र एवं सोनवर्षा थाना क्षेत्र के चक्की मसूरबा गांव निवासी सतीष यादव पिता बिरेन्द्र यादव शामिल है। इन अपराधियों में किषुन यादव पर एक लाख का इनाम रखा गया है। जबकि अन्य चार अपराधियों पर 50 हजार का इनाम है।