मधुबनी- 13 नवंबर। विधुत प्रमंडल विभाग जयनगर के अधीन प्रशाखा खजौली के जेई विकास कुमार का दरभंगा,प्रशाखा जयनगर के जेई रवि कुमार का बेगूसराय एवं प्रशाखा कलुआही के प्रकाश कुमार का मुजफ्फरपुर स्थानांतरण होने पर विधुत कार्यपालक अभियंता रमण कुमार की अध्यक्षता में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

विदाई समारोह के अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि नौकरी में आने-जाने का सिलसिला जारी रहता है। तीनों कनीय अभियंता के स्थानांतरण होने पर हमारी शुभ कामनाएँ हमेशा उनके साथ रहेगी। स्थानान्तरण होने वाले सभी कनीय अभियंता विधुत विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ एक परिवार जैसा संबंध रहा है। लेकिन कुछ ऐसे भी अधिकारी होते हैं जो अधिकारियों कर्मचारियों के साथ अपनापन बना लेतें है। विदाई की बेला काफी दुखदायी होती है। परंतू नौकरी में सरकार का जो सिस्टम बना हुआ है। उसे पूरा करना होता है।
मौके पर सहायक विधुत अभियंता वरुण कुमार,बासोपट्टी सुनील कुमार,कनीय अभियंता लदनियां पंकज कुमार,बासोपट्टी राजीव रंजन,बाबूबरही नंद किशोर कुमार, प्रधान लिपिक संतोष कुमार मंडल,अमित कुमार,लेखापाल दिनेश कुमार,मानव बल जगत नारायण यादव,अब्दुल जब्बार,कमलेश सिंह,प्रदीप साह,मो.दीन मोहम्मद,मो.अजीम,मुकेश सिंह,मुकेश चोधरी,अरुण महतों के अलावे फ्रेंचाइजी कर्मी मौजूद थे।
