MADHUBANI:- जयनगर क्षेत्र में बड़ी वारदात की योजना बनाते 7 गिरफ्तार

मधुबनी-22 जुलाई। जयनगर में डकैती की योजना बना रहे सात लोगों को पुलिस ने देशी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को जयनगर थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ विप्लव कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि जयनगर में बङी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे सात लोगों को दो देशी कट्टा, पांच कारतूस व नौ मोबाइल के अलावे दो मोटरसाइकिल के साथ जयनगर के बस स्टैंड के समीप से गिरफ्तार किया गया है। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति खजौली थाना क्षेत्र के छपराढी गांव निवासी गुरुदेव कुमार, दिनेश कुमार यादव व अमरजीत कुमार एवं एकडारा महुआ निवासी प्रेम कुमार उर्फ रविनाथ यादव जयनगर थाना क्षेत्र के कमलावाङी निवासी सुमन कुमार यादव, प्रमोद कुमार व पिपरा टोल निवासी मनोज कुमार यादव शामिल हैं।

एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी जयनगर में एक बङी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है। एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित विशेष पुलिस टीम में जयनगर थानाध्यक्ष बीडी राम के साथ एसआई अमित कुमार, एसआई अजित कुमार, रमेश कुमार, विपिन कुमार सिंह, एएलटीएफ प्रभारी सुप्रीया कुमारी, धीरेन्द्र कुमार सिंह एएसआई कन्हैया कुमार व पुलिस बल के सहयोग से गुरुवार को दोपहर बस स्टैंड पर घेराबंदी कर अपराधी को पकड़ने का प्रयास किया। जिसमें छः व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। जबकि एक अन्य व्यक्ति भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गया।  गुरुदेव व दिनेश कुमार के पास तलाशी लेने के क्रम में दोनों के पास से लोडेड देशी कट्टा बरामद किया गया है। 

उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी व्यक्ति कमला रोड निवासी घनश्याम राउत के आवास व कार्यालय पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाला था।  गुरुदेव व दिनेश के निशानदेही पर पुलिस ने छपराढी गांव निवासी अमरजीत यादव को गिरफ्तार किया। जिसके पास से तीन पिस्तौल का गोली बरामद किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति का की मामला मधुबनी और दरभंगा जिला के विभिन्न थानों में दर्ज हैं। सभी गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में मधुबनी भेज दिया है। 

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!