मधुबनी- 23 जनवरी। जयनगर प्रखंड के नये प्रखंड विकास पदाधिकारी के रूप में आमना वशी ने सोमवार को कार्यभार संभाला है। बीपीएससी से फाईनल करने वाली आमना वशी ने जयनगर प्रखंड कार्यालय में तीन महीने प्रशिक्षण देने के बाद विभाग ने उन्हें जयनगर प्रखंड का प्रखंड विकास पदाधिकारी का जिम्मा सौंपा है। उन्होंने ने लक्ष्य तक से बात करते हुए कहा कि सरकार की जो भी योजनाएं हैं, उसे धरातल पर लाया जाएगा। जयनगर प्रखंड क्षेत्र में जो भी योजनाएं हैं। उसे ससमय पूरा किया जाएगा। सरकार की जो भी योजना होगी उसे विकास कार्यों में लगाया जाएगा। कार्यभार संभालने के क्रम में प्रखंड कर्मी मौजूद थे।