मधुबनी- 22 अगस्त। अरेर थाना क्षेत्र के जमुआरी गांव में शौच करने के दौरान पोखरे में डुबने से आठ वर्षीय बच्ची को मौत हो गयी। बच्ची को आनन फानन में सदर अस्पताल मधुबनी लाया गया। परंतु चिकित्सक ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। मृत घोषित करने के बाद परिजन में कोहराम मच गया। वहीं मृतिका के पहचान पंडौल थाना क्षेत्र ककना गांव निवासी राजेश सदाय की आठ वर्षीय पुत्री कृति कुमारी के रूप में हुई है। परिजन ने बताया कि रक्षा बंधन के दिन ननिहाल जमुआरी गांव गयी थी, वहीं गुरुवार संध्या डूबने की सूचना मिली। परिजन के द्वारा उक्त शव का पोस्ट मार्टम ना कराकर अपने साथ पंडौल ले गए।
