मधुबनी- 02 मई। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्रा की कोर्ट ने बिस्फी थाना के जमादार दिनेश कुमार दिवाकर से स्पष्टीकरण की मांग की है। उसपर नियम के विरुद्ध काम करने का आरोप है। अमित कुमार झा के अग्रिम जमानत आवेदन पर सुनवाई के दौरान सोमवार को न्यायालय ने यह आदेश पारित किया। मुकदमा की अगली सुनवाई आगामी 15 मई को निर्धारित की गई है। मामला बिस्फी थाना कांड संख्या 344/2022 से जुड़ा है। सिंगिया गांव के सर्व श्याम झा ने अरविंद श्याम झा एवं अन्य के खिलाफ मारपीट एवं महिला सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में मामला दर्ज कराया था। एपीपी ने बताया कि घटना के बाद दो गाड़ी पुलिस ने जब्त किया था। जांच में एक बाईक अमित कुमार झा का पाया गया। सीनियर पुलिस अधिकारी ने अनुसंधानकर्ता को अमित के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया। अनुसंधानकर्ता ने कार्रवाई करने के बजाय आरोपित को जमानत कराने के लिए नोटिस तामिल करा दिया।
