मधुबनी- 31 अगस्त। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर घोघरडीहा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में शिक्षकों ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक के द्वारा विभिन्न पर्व त्योहार के अवसर पर सरकारी छुट्टी रद्द करने से आक्रोशित शिक्षकों ने जारी आदेश का पत्र जलाकर विरोध जताया है। संघ के जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने कहा कि निदेशक माध्यमिक शिक्षा के द्वारा सरकारी विद्यालयों में विभिन्न पर्व त्योहारों के अवसर पर छुट्टियां रद्द करने के आदेश को सरकार अविलंब वापस लें। अन्यथा शिक्षक इस आदेश के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन करेंगे। श्री यादव ने कहा कि विभाग के द्वारा मनमानी पूर्वक राज्य के प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में पूर्व से घोषित अवकाश को रद्द कर दिया गया है। जिससे राज्य के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को रक्षाबंधन, कृष्णाष्टमी, तीज जैसे महत्वपूर्ण भारतीय त्योहारों के अवसर पर छुट्टी नहीं मिलेगी। छठ एवं दुर्गा पूजा जैसे महत्वपूर्ण अवकाशों मैं कटौती कर नाम मात्र की छुट्टियां दी गई है। जबकि उक्त अवसरों पर खुद शिक्षा विभाग के सभी कार्यालय एवं अन्य सरकारी कार्यालय बंद रहेगा। बिडंबना है कि इन महत्वपूर्ण त्योहार के दिन बच्चे विद्यालय नहीं पहुंचेंगे! यह बच्चों को अपने संस्कृति और रीति रिवाज मानने से वंचित करने का षड्यंत्र एवं बाल अधिकारों का हनन है। कहा कि यह भारतीय सभ्यता-संस्कृति के खिलाफ बड़ी साजिश है। निदेशक के उक्त आदेश में उल्लेखित है कि शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के तहत प्राथमिक विद्यालयों में 200 दिन एवं मध्य विद्यालयों में 220 दिन कार्य दिवस का प्रावधान है। जिसे पूरा करने के लिए सभी अवकाशों को रद्द किया गया है। जबकि राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश, राष्ट्रीय त्योहार, महापुरुषों के जयंती एवं सभी धर्मों के विभिन्न पर्व – त्योहार को मिलाकर साल के 365 दिनों में मात्र 60 दोनों का अवकाश तथा 52 दिन रविवार या शुक्रवार का सप्ताहांत अवकाश ही देय है। इस प्रकार वर्तमान में राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों में कुल कार्य दिवस 253 दिन होता है। जो शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के प्रावधानों के अनुकूल हैं। केंद्रीय विद्यालयों में भी 144 दिन के सार्वजनिक अवकाश के साथ-साथ प्रत्येक माह के दूसरे शनिवार को छुट्टी रहती है। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष नवीन कुमार यादव,अरुण चोधरी,राजेश्वर यादव सहित शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे।