मधुबनी-03 मार्च। जिले के पंडौल थाना क्षेत्र के सिसवा बरही गांव निवासी सूर्य रेखा देवी 23 फरवरी को इंडियन बैंक सिसवा बरही से एक लाख रुपया निकासी कर रकम एवं पासबुक व अन्य कागजात अपने झोला में रखकर घर लौट रही थीं। तभी रास्ते में बाईक सवार दो अज्ञात अपराधियों द्वारा झोला छीनकर फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देष पर पुलिस ने विभिन्न जगहों पर छापेमारी करते हुए दो अपराधी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया।
उक्त जानकारी एसपी सुशील कुमार ने आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी। एसपी ने बताया कि मामले को लेकर 23 फरवरी को पंडौल थाना में कांड संख्या-43/23 दर्ज किया गया। 02 मार्च को पंडौल थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि उक्त कांड के अपराधी बाबूबरही स्टेट बैंक के पास देखा गया। सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए विशेष टीम गठित कर पंडौल थानाध्यक्ष एवं बाबूबरही थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया। विशेष टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर दो अपराधकर्मी पवन कुमार और लक्ष्मी यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार दोनों अपराधी के निशानदेही पर मधुबनी पुलिस ने कटिहार जिला के रौतारा थाना स्थित अपराध कर्मियों के घर से उक्त कांड में छीना गया 98 हजार रुपया,पासबुक एवं आधार कार्ड बरामद किया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराध कर्मी पवन यादव पिता सम्मी यादव एवं लक्ष्मी यादव पिता प्यारे लाल यादव दोनों अपराधी जिला कटिहार के रौतारा थाना के रौतारा गांव का निवासी है। दोनों का अपराधिक इतिहास सभी थानों एवं जिलों से पता किया जा रहा है। अपराध कर्मी द्वारा छीना गया 98 हजार रुपया, पासबुक,आधार कार्ड एवं एक अन्य फर्जी पासबुक और तीन मोबाइल बरामद किया।
