मधुबनी- 28 अगस्त। रहिका थाना क्षेत्र के उगना कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहे राजीव रंजन के घर बीते सात अगस्त को हुए भीषण चोरी की घटना मामले का पुलिस ने मुख्म आरोपी सहित तीन अपराधी को गिरफ्तार कर उद्भेदन कर दिया। उक्त जानकारी सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसडीपीओ राजीव कुमार ने दी। एसडीपीओ ने बताया कि विगत 7 अगस्त को राजीव रंजन के घर में चोरी हुई थी। जिसको को लेकर रहिका थाना में उक्त व्यक्ति के द्वारा आवेदन दिया गया था। जहां कांड दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया। रहिका थाना पुलिस को निर्देश देते हुए चोरों को पकड़ने हेतु विशेष टीम गठित किया। विशेष टीम गठित करते हुए कार्रवाई के दौरान कांड में संलिप्त अप्राथमिकी अभियुक्त बिलटु साह का पुत्र 22 वर्षीय सूरज कुमार उर्फ बिल्ला,उपेंद्र चौधरी का पुत्र दिलीप कुमार उर्फ चम्भा,प्रेम शाह का पुत्र सोनू कुमार को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए अभियुक्तों से गहन पूछताछ कर जांच पड़ताल किया गया। जहां निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तीन मोबाइल, चोरी किया गया अरमानी एक्सचेंज घड़ी सोने की अंगूठी को गला कर बना हुआ दो पीस रावा,सोने की अंगूठी एक पीस, हनुमान जी का लॉकेट एक पीस,चांदी का पायल एक जोड़ा,चांदी का बिछिया दो जोड़ा बरामद किया गया। एसडीपीओ ने बताया कि सूरज कुमार उर्फ बिल्ला नगर थाना में 364/21 के चोरी कांड में जेल जा चुका हैं। दिलीप कुमार उर्फ चंभा सूरजगंज थाना क्षेत्र के नूनिया टोल गांव के रहने वाला है। जबकि सोनू कुमार नगर थाना क्षेत्र के महंती लाल चौक का रहने वाला है। टीम में रहिका थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार,एसआई रुचि कुमारी,एएसआई मो मोईन,रहिका थाना के सिपाही बैद्यनाथ पासवान,सुमित कुमार, ललित पासवान शामिल थे।
