मधुबनी- 16 जुलाई। फुलपरास अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रभात कुमार शर्मा ने शनिवार को फुलपरास थाना पर प्रेस वार्ता कर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिलने का दावा करते हुए बताया कि अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न गांव से 10 बाईक के साथ 7 संलिप्त लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बाईक चोर गिरोह सक्रिय हो गया है, जो इधर के बाईक को दूसरे ग्रुप को बेचने के लिए देता था और वहां के बाईक से यहां के गिरोह द्वारा बेचा जाता है। सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम बनाई गई थी जिसका नेतृत्व फुलपरास थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार को बनाया गया। जिसमें थानाध्यक्ष घोघराडीहा सर्वेश कुमार झा,खुटौना थानाध्यक्ष धनंजय कुमार,लौकही थानाध्यक्ष संतोष कुमार मंडल,नरहिया ओपी प्रभारी सुनील कुमार झा एवं लौकही थानाध्यक्ष सुरेंद्र पासवान को पुलिस पदाधिकारी के रूप में शामिल किया गया था। इन लोगों के द्वारा छापेमारी कर सांगी गांव से एक मोटरसाइकिल एक अल्टो कार बरामद की गई और एक अभियुक्त मुरारी कुमार मंडल को गिरफ्तार किया गया। जिससे पूछताछ करने एंव वैज्ञानिक पद्धति से जांच करने के बाद कई लोगों का नाम सामने आया।जहां अलग-अलग छापेमारी कर बाईक बरामद किया गया। जिसमें रूपेश कुमार महाराज ग्राम सांगी के घर से एक अपाचे,रामानंद पासवान पैंता निवासी के घर से ग्लैमर,कृष्ण कुमार यादव फुलपरास निवासी के दरवाजे से काला रंग का ग्लैमर,मो अरमान सिसवा बरही निवासी के घर से पैशन प्रो,मोहम्मद नुनू पीपराही के घर से पलसर,देवन यादव सांगी निवासी के घर से पैशन प्रो महादेवा चौक पर लावारिस हालत में एक काला रंग का ग्लैमर बरामद किया गया है।
डीएसपी ने बताया कि इस बाईक बरामदगी में एवं संलिप्त्ता मे मुरारी कुमार मंडल सांगी,रूपेश कुमार महाराज सान्गी,लक्ष्मी यादव,शैलेंद्र कुमार सिमरा,रामानंद पासवान पैंता,कृष्ण कुमार फुलपरास,मो. अरमान सिसवा बरही को गिरफ्तार कर लिया गया है और जेल भेज दिया गया है।