मधुबनी- 17 फरवरी। मेहनत की जिन्दगी और इबादत की चर्चाऐं हमेशा होती रहती है और वैसे मेहनती व्यक्ति हमेशा खुशहाली की जिन्दगी गुजारते हैं। ऐसे ही एक व्यक्ति मो. हारूण मेहनत की जिन्दगी गुजार रहे हैं। वे मधुबनी शहर के बलुआ पर एक छोटी चाय दुकान चलाकर अपने परिवार के साथ खुशहाली की जिन्दगी गुजार रहे हैं। साथ ही अपनी छोटी सी चाय दुकान चलाकर परिवार का पालन पोषण के साथ-साथ अपने बच्चों को बेहतर षिक्षा भी दे रहे हैं। मो. हारूण बताते हैं कि इस चाय दुकान से खुशहाली की जिन्दगी के साथ-साथ समय पर नमाज भी अदा हो जाती है। हारूण जैसे मेहनती व्यक्ति हर कोई व्यक्ति को सीख लेनी चाहिए, जो व्यक्ति मेहनत से भागते हैं!
