मधुबनी- 22 अगस्त। ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैण्डर्ड की टीम ने गुरुवार को बेनीपट्टी के हॉस्पिटल रोड में छापेमारी कर हॉलमार्किंग का चल रहे अवैध धंधे का फंडाफोड़ किया। छापेमारी टीम कोलकाता से आई हुई थी। छापेमारी टीम के सदस्यों ने उक्त किराए के मकान से हॉलमार्किंग मशीन और कंप्यूटर लेकर चली गयी है। टीम के सदस्यों ने बताया कि आराध्य हॉलमार्किंग सेंटर के शिकायत पर छापेमारी हुई है। दरअसल,पुपरी के किशन कुमार जेवरात पर हॉलमार्किंग का अनुज्ञप्ति लिए हुए है। जिनके यहां से स्वर्णकार सोना लेकर हॉलमार्किंग कराते थे। सूत्रों ने बताया कि,पुपरी का ही दूसरा व्यक्ति, जिसका भी नाम किशन कुमार ही है, वो बेनीपट्टी के हॉस्पिटल रोड में हॉलमार्किंग का धंधा शुरू कर दिया। हालांकि, इस काम में लगे स्टाफ भी उसका चेहरा नहीं देखने का दावा कर रहे है। स्टाफ ने बताया कि, शीशा के बाहर से ज्वेलरी मार्किंग के लिए आती थी, मार्किंग कर स्वर्णकारों को दे दिया जाता था। इस कारोबार के संचालक भी महीने में एक बात आकर खिड़की के बाहर से ही वेतन देकर चले जाते थे। उधर, बताया जा रहा है कि, जब स्थानीय बाजार से कोई हॉलमार्किंग के लिए नहीं पहुँच रहा था, तब लाइसेंस लिए किशन कुमार ने गुपचुप तरीके से इसकी जांच की तो पता चला की, बेनीपट्टी में हॉलमार्किंग का काम हो रहा है। किशन कुमार सब कुछ तथ्य जुटाकर कोलकाता ब्यूरो गए और इसकी शिकायत की। बताया जा रहा है कि, शिकायत के आलोक में ही छापेमारी टीम ने रेड की। उधर,रेड के दौरान स्थानीय लोगों की हुजूम उमड़ पड़ी।
