मधुबनी- 17 फरवरी। राजनगर थाना क्षेत्र में अवस्थित पारा मेडिकल संस्थान रामपट्टी के छात्रों द्वारा सरस्वती पूजा में गाना नही बचाने पर असामाजिक तत्वों द्वारा संस्थान में घुसकर मारपीट एवं तोड़-फोड़ करने का मामला प्रकाष में आया है। जिस संबंध में राजनगर सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सह पारा मेडिकल संस्थान रामपट्टी के प्रिंसिपल डॉक्टर निरंजन कुमार जायसवाल ने स्थानीय थाने में एक लिखित आवेदन देकर सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है।
राजनगर थाना पुलिस ने कांड संख्या-38/24 दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। दर्ज प्राथमिकी में हीरा सहनी,रणवीर कुमार,विक्रम कुमार, विजय कुमार,संजय कुमार,दिलीप कुमार एवं गणेष कुमार सभी ग्राम गोदयारी थाना राजनगर के निवासी हैं। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा दिए गए आवेदन में कहा गया है कि 15 फरवरी की रात्रि में करीब 10 बजे मुझे पारा मेडिकल संस्थान रामपट्टी के छात्र द्वारा सूचित किया गया कि संस्थान में हम सभी छात्र सरस्वती पूजा के अवसर पर साउंड बॉक्स लगाये थे। स्थानीय 20 से अधिक असामाजिक तत्वों के द्वारा पारा मेडिकल संस्थान में जबरदस्ती घुसकर गाना बजाने को बोलने लगे। तब हम सभी छात्रों ने गाना बजाने से मना कर दिए, तो हम सभी छात्रों के साथ गाली-गलौज,मारपीट करने लगे। तथा बिल्डिंग के खिड़की का शीशा एवं गेट के शीशा को पत्थर एवं लाठी-डंडा से तोड़-फोड़ किया है। जिसमें दो से तीन छात्र जख्मी हो गए हैं। वे सभी लोग धमकी देने लगे कि रामपट्टी में नहीं रहने देंगे। छात्रों के द्वारा उनमें से सात असामाजिक तत्वों को पहचान लिया गया।
इधर सदर अनुमंडल पदाधिकारी अश्वनी कुमार ने बताया कि असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेष दिया गया है।
