[the_ad id='16714']

MADHUBANI:- कड़ी सुरक्षा के बीच जिले के 5 केंद्रों पर नीट परीक्षा संपन्न

मधुबनी-17 जुलाई। एमबीबीएस प्रवेश में दाखिला के लिए होने वाली नीट यूजी-2022 परीक्षा जिले के पांच केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हुई। हर केंद्रों पर सीसीटीवी व वीडियोग्राफी के माध्यम से निगरानी की गयी। जिले में दूसरी बार आयोजित हुई इस बार की परीक्षा में हर केंद्रों पर सख्त इंतजाम किए गए थे। परीक्षा केंद्रों इंडियन पब्लिक स्कूल, रिजनल सेकेंड्री पब्लिक स्कूल,पोलस्टार,दिल्ली पब्लिक स्कूल व आरके कॉलेज पर नीट यूजी-2022 की परीक्षा आयोजित की गई।

परीक्षा के कॉआर्डिनेटर ठाकुर नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कुल आवंटित 2187 परीक्षार्थियों में से 2064 परीक्षार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हुए जबकि 123 अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान कोविड प्रोटॉकाल का पालन भी पूरी सख्ती से की गई थी। गहन तलाशी के बाद ही परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया। वहीं परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर पुलिस बल की भी प्रतिनियुक्ति की गई थी। परीक्षा एक पाली में 2 बजे से शाम 5 बजकर 20 मिनट तक ली गई। सभी परीक्षा केंद्रों को कोड भी आवंटित किया गया था।

हालांकि गर्मी व तेज धूप की वजह से परीक्षार्थियों को काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ना। इन केेंद्रों पर इतने परीक्षार्थी रहे अनुपस्थितः इंडियन पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र पर कुल आवंटित 648 परीक्षार्थियों में से 605 उपस्थित हुए जबकि 43 अनुपस्थित रहे। रिजनल सेकेंडरि स्कूल में कुल आवंटित 576 परीक्षार्थियों में से 544 उपस्थित हुए जबकि 32 अनुपस्थित रहे। पोलस्टार स्कूल में कुल आवंटित 504 परीक्षार्थियों में से 477 उपस्थित रहे जबकि 27 अनुपस्थित रहे। दिल्ली पब्लिक स्कूल में कुल आवंटित 288 परीक्षार्थियों में से 276 उपस्थित हुए जबकि 12 अनुपस्थित रहे वहीं आरके कॉलेज में कुल आवंटित 171 परीक्षार्थियों में से 162 उपस्थित हुए जबकि नौ अनुपस्थित रहे। इस तरह कुल आवंटित 2187 परीक्षार्थियों में से 2064 उपस्थित हुए व 123 अनुपस्थित रहे।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!