मधुबनी- 14 नवंबर। नेपाल में होने वाले चुनाव को देखते हुए सीमा को सील रखा जाएगा। सीमा पर तैनात एसएसबी को भी सख्ती बरतने का निर्देश दिया गया है। सीमा कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक में भी सुरक्षा के मद्देनजर चुनाव के दौरान बॉर्डर सील रखने का आग्रह किया गया था, इसी संदर्भ में पुलिस और एसएसपी को निर्देश दिए गए हैं। उक्त बातें पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने क्राइम मीटिंग को संबोधित करते हुए कही। एसपी सुशील कुमार ने सभी थानाध्यक्षों से पूरे महीने की उपलब्धियों पर चर्चा किया। तथा तमाम पहलुओं पर थाना वार जानकारी ली।
एसपी ने सभी थानों की अलग-अलग हुई गिरफ्तारीए शराब मामले में हुई कार्रवाई,शराब की रिकवरीए गिरफ्तारियां, थाना क्षेत्रों में शराब के माफियाओं पर की गई कार्रवाई की जानकारी विस्तार से लिया। जहां कहीं भी बड़े माफिया हैं, उनके घरों को सील करवाना सहित अन्य तमाम बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा की गई। जहां कहीं भी कमियां पायी गई है, वैसे थानाध्यक्ष को विशेष निर्देश दिया गया कि वह अपनी कार्यशैली में सुधार लावें। इसके अलावा एसपी सुशील कुमार ने सभी थाना अध्यक्ष को अलर्ट रहने का भी निर्देश दिया है। किसी भी सूरत में उनके छेत्र में क्राइम को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संध्या गश्ती, दिवा गश्ती एवं रात्रि गश्ती में तेजी लाऐं।
मौके पर सदर एसडीपीओ राजीव कुमार,मुख्यालय एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी सहित सभी एसडीपीओ, इंस्पेक्टर एवं थानाध्यक्ष मौजूद थे।
