मधुबनी- 27 दिसंबर। नगर थाना क्षेत्र के मधुबनी से पंडौल जाने वाले मुख्य सड़क पर कोतवाली चौक के समीप मंगलवार की देर रात तेज रफ्तार डंफर ने बाइक सवार युवक को रौंदा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
मृतक युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के कोतवाली चौक स्थित वार्ड संख्या-42 के मोहमद समीर उम्र 16 वर्ष के रूप में हुई है। मृतक युवक के परिजन ने बताया कि पिता और बेटा दोनो बाइक पर सवार होकर कचड़ा फेंकने हॉस्पिटल रोड के तरफ आ रहा था। डीएम आवास के समीप पहुंचते ही तेज रफ्तार डंफर अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे बाइक सवार को रौंदते हुए आगे को निकल गया। सड़क दुर्घटना के बाद आस पास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े। सड़क दुर्घटना में घायल युवक को उठाकर इलाज के लिए मधुबनी सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। सड़क दुर्घटना की जानकारी नगर थाना को दी गयी। सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर पुलिस जांच में जुट गई। पुलिस मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लिया और कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया। इस घटना के बाद क्षेत्र में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। मृतक युवक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रखा।
मृतक युवक 10वीं कक्षा में बढ़ाई करता था। इस वर्ष 10 वीं का फाइल परीक्षा देने वाला था। युवक चार बहन का इकलौता भाई था। मृतक युवक के पिता कोतवाली चौक पर ही चिकेन का दुकान कर अपने घर का पालन पोषण करते हैं। मृतक युवक अपने पिता के साथ दुकान में हाथ बटाता था। इधर नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं।
