MADHUBANI:- केनरा बैंक में असफल लुट की वारदात में धराये अपराधी ने खोले कई राज, मोतिहारी के बंधन बैंक में लुट की घटना को दिया था अंजाम, SDPO राजीव कुमार ने कहा- सभी अपराधी बाहरी जिलों के, जल्द होगा पुरे मामले का खूलासा

मधुबनी- 11 अक्टूबर। रहिका थाना क्षेत्र के कपिलेश्वर स्थान स्थित केनरा बैंक लुटने की घटना को अंजाद देने के लिए नौ अपराधी आए थे। परंतू लुटने में असफल होने के बाद सभी अपराधी इधर-उधर फरार हो गए। जिसमें धराए दो अपराधी ने कई राज खोले हैं। जिसपर मधुबनी पुलिस काम कर रही है। जल्द ही पुरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। उक्त बातें बुधवार को सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसडीपीओ राजीव कुमार ने दी। उन्होने बताया कि मंगलवार को बैंक में लुट की घटना को अंजाम देने के लिए आये नौ अपराधियों में से सात अपराधी सोमवार की रात्रि बेनीपट्टी अनुमंडल रोड स्थित एक रेस्ट हाउस में ठहरे थे। जबकि दो अन्य मास्टर माइंड बेनीपट्टी में ही अन्य जगह पर रूके थे। एसडीपीओ ने बताया कि सभी लुटेरे मधुबनी जिला के बाहर के जिले मुजफ्फरपुर,मोतिहारी एवं सीतामढ़ी जिलों के लुटेरे बैंक लूट की घटना को अंजाम देने आए थे। उन्होने बताया कि मंगलवार को केनरा बैंक में असफल लुट की घटना को अंजाम देने के लिए नौ लुटेरे कपिलेष्वर में सूबह करीब 8 बजे ही पहुंच गए थे। पांच लुटेरे केनरा बैंक के ब्रांच में करीब 10ः18 बजे प्रवेश किया, जबकि चार लुटेरे बैंक से थोड़ी दूर हटकर बाइक पर खड़े थे। तथा लूट की घटना में असफल हो गऐ, तो बैंक कर्मियों के विरोध करने पर बैंक मैनेजर से 5100 लूटते हुए बैंक के सफाई कर्मी को गोली मारकर जख्मी करते हुए पांचों भागे। तीन लुटेरे एक अपाची बाइक से भाग निकले। जबकि दो अन्य लुटेरे जो बैंक के ब्रांच में मैनेजर के रूम से भागे, उनके बाइक की चाभी खो जाने के कारण वे पैदल ही मुख्य सड़क से भागने लगे। बांकी चार लुटेरे जो दो बाइक पर बैंक से बाहर खड़े थे, वो भी घटना को देखकर भाग निकले। जहां घटना की सूचना पर पहुंची। तथा भाग रहे दोनों अपराधी को रामपुर स्थित कब्रिस्तान छीप गए। जिसे रहिका थाना पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ लिया। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों ने पुलिस को बयान दिया है कि पिछले दिनों 5 अक्टुबर को मोतिहारी के बंधन बैंक में हुए लूट के वारदात में इन्ही अपराधियों का हाथ था। इन्होंने बंधन बैंक में लूट की घटना को अंजाम दिया था। मोतिहारी में हुए वारदात में शामिल अपराधियों में सात अपराधी रहिका थाना क्षेत्र के कपलेश्वर में घटित घटना में शामिल थे। मोतीहारी पुलिस भी मंगलवार को दोनों अपराधियों से पूछताछ करने के लिए मधुबनी पहुंची थी। एसडीपीओ ने बताया कि बैंक लूटने के बाद अपराधियो द्वारा रुपया को रखने के लिए प्लास्टिक के दो बड़ा झोला,चार देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा,16 जिंदा गोली,एक खोखा,एक मिसफायर गोली,घटना में प्रयुक्त एक अपाचे बाइक,एक काला बैग,लूटे गए 5100 बरामद किया गया है। एसडीपीओ ने बताया कि अपराधियों से पूछताछ में घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों के लिए अंतर जिला में छापेमारी चल रही है। शीघ्र ही शीघ्र ही अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पटना एसटीएफ की टीम भी गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ करने के लिए मधुबनी पहुंच गई है। एसडीपीओ ने बताया कि घटना के उद्वेदन में रहिका थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राज किशोर व अन्य पुलिस पदाधिकारी की अहम भूमिका है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rashifal

error: Content is protected !!