मधुबनी- 30 दिसंबर। जिले में तमाम डकैती घटनाओं को अंजाम देने वाला मुख्य अपराधकर्मी फुलपरास थाना क्षेत्र के बेलमोहन गांव निवासी इंदल पासवान को गुप्त सूचना के आधार पर खोपा चोक से गिरफ्तार कर लिया गया। शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी सुशील कुमार ने जानकारी दी।
एसपी ने बताया कि बीते 28 अक्टूबर की रात्रि में लौकही थाना अंतर्गत अशोक अग्रवाल के घर में अपराध कर्मियों के द्वारा 25 से 30 किलो ग्राम चांदी एवं 50 हजार रूपया डकैती कर सभी अपराधकर्मी लूटकर फरार हो गए थे। घटना को लेकर लौकही थाना में अशोक अग्रवाल के द्वारा प्राथमिक की दर्ज करवायी गयी थी। एसपी ने बताया कि डकैती की घटना को लेकर फुलपरास अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर कार्ड में संलिप्त सभी अपराध कर्मियों को गिरफ्तारी हेतु आदेश दिया गया था। वहीं उसी समय तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था। तथा लूटे सोना एवं चांदी बरामद किया था। एसपी ने बताया कि इंदल पासवान के पकड़ने के लिए पुलिस मुख्यालय पटना के द्वारा 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था। जहां शुक्रवार की देर रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर कुख्यात अपराधकर्मी इंदल पासवान को फुलपरास थाना अंतर्गत खोपा चैक से गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी ने बताया कि मधुबनी,दरभंगा एवं सुपौल एवं जिलों में डकैती के कई घटना को अंजाम दे चुका है। इसके खिलाफ मधुबनी जिला सहित अन्य जिलों के थानों में प्राथमिकी दर्ज है। उन्होने बताया कि अन्य अपराधकर्मी जो फरार चल रहा है। उसकी गिरफ्तारी के लिए मधुबनी जिला एवं अन्य जगह छापेमारी चल रही है। गिरफ्तारी टीम में शामिल पुलिस निरीक्षक अजीत प्रसाद सिंह,देवधा थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा,सिपाही सुरेश कुमार,सिपाही मनोहर कुमार,सिपाही शिव शंकर उराव,सिपाही चंदन कुमार व अन्य पुलिस बल की अहम भूमिका रही है।