मधुबनी- 12 नवंबर। हरलाखी थाना क्षेत्र के एनएच 227 मार्ग स्थित कसेरा गांव के समीप शनिवार की दोपहर एक आटो पलटने से 9 लोग घायल हो गए। वहीं टेम्पो चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गये। घायल चालक की पहचान हरलाखी गांव निवासी नंदन कुमार के रूप में हुई है। सीएचसी उमगांव में इलाजरत चालक ने बताया कि वह टेम्पो लेकर हरलाखी से उमगांव जा रहा था। इसी क्रम में कसेरा गांव के निकट सामने एक बिल्ली आ जाने से अचानक ब्रेक लगाने से टेम्पो पलट गई। जिसमें टेम्पो में सवार सभी लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान रानीपट्टी गांव के अनिता देवी, हेम कामत व उसकी एक वर्षीय बच्ची एवं 4 वर्षीय बच्ची सुगंधा कुमारी,संगीता देवी, नहरनियां गांव की जसीमा खातून,नसीमा खातून के रूप में हुई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को उमगांव सीएचसी में भर्ती करा दिया गया, जहां इलाजरत है।
