मधुबनी- 10 अक्टूबर। मधुबनी जिले के रहिका थाना क्षेत्र के कपिलेश्वर स्थित कैनरा बैंक में मंगलवार को लगभग 10ः15 बजे दिन में पांच अपराधियों ने बैंक लूटने का प्रयास किया। परंतू बैंक प्रबंधक एवं कर्मियों के विरोध के कारण लुटने में अपराधी असफल रहे। तथा बैंक कर्मियों एवं स्थानीय लोगों ने भाग रहे अपराधियों में से दो अपराधी को खदेड़ कर पकड़ लिया। जबकि तीन अपराधी भाग ने में सफल रहा। सूचना मिलते ही रहिका थानाध्यक्ष राजकिषोर पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर पकड़े गए दोनों अपराधियों को अपने कब्जे में ले लिया। जबकि अन्य भागे तीन अपराधियों की धड़पकड़ में चूट गए। वहीं घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ राजीव कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। साथ ही बैंक प्रबंधक एवं स्थानीय लोगों से घटना के संबंध में जानकारी लिया। उसके बाद अपराधियों की धड़पकड़ के लिए पुलिस पदाधिकारियों को दिषा-निर्देष दिया। तथा खुद रहिका थाना पर बैठक कर अपराधियों की धड़-पकड़ में लगे पुलिस पदाधिरियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे। वहीं जख्मी बैंक गार्ड का इलाज क्रिब्स हाॅस्पिटल में चल रहा है।
इधर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने घटना के संबंध में बताया कि बैंक लुटने के प्रयास के दौरान घटनास्थल से दो अपराधियों को एक अपाची बाईक,दो मोबाईल,एक बैग,चार देशी पिस्टल,एक देशी कट्ठा एवं 15 जिंदा गोली के साथ गिरफ्तारी कर लिया गया है। उन्होने बताया कि अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। एसपी ने बताया कि बैंक गार्ड को गोली लगी है, लेकिन वे खतरे से बाहर हैं।