मधुबनी- 28 दिसंबर। बेनीपट्टी प्रखंड क्षेत्र के पाली एवं करहारा में पंचायत उपचुनाव शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गया है। पाली पंचायत में मुखिया पद के लिए उपचुनाव कराया गया है। वहीं, करहारा में वार्ड संख्या-05 में ग्राम पंचायत के सदस्य पद के लिए मतदान हुआ है। मतदान सुबह सात बजे से सभी 14 बूथों पर शुरू कराई गई। सुबह सात बजे मतदान शुरू होते ही सभी बूथों पर मतदाताओं की कतार लग गयी। सुबह दस बजे मतदान केंद्र पर इक्का दुक्का मतदाता पहुंच रहे थे। वहीं,कई बूथ पर मतदानकर्मी मतदाता का इंतजार करते नजर आए। उधर, चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष सम्पन्न कराने को लेकर डीडीसी विशाल राज,एसडीएम मनीषा,आरओ सह बीडीओ डॉ रवि रंजन,बेनीपट्टी एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक सीताराम प्रसाद,सर्किल इंस्पेक्टर आर के निराला दल बल के साथ सभी बूथों का जायजा लेते रहे। मतदान केंद्र पर मौजूद मतदानकर्मियों को निष्पक्ष चुनाव कराने के हिदायत देते नजर आए। थोड़ी में खामियां नजर आने पर तुरंत सुधार किया जाता रहा। डीडीसी विशाल राज ने बताया कि सभी मतदान केंद्र का जायजा लिया गया है। सभी केंद्र पर शांतिपूर्ण माहौल में मतदान हो रहा है। उधर, समाचार भेजे जाने तक शाम करीब चार बजे तक बेनीपट्टी में करीब पचास फीसदी मतदान हो चुका था। बताया जा रहा है कि शाम चार बजे तक 49.92 प्रतिशत मतदान हो चुका है। गौरतलब है कि पाली पंचायत में मुखिया पद के लिए तीन प्रत्याशी चुनावी मैदान में है।
