मधुबनी-24 जुलाई। रहिका अंचल क्षेत्र के ककरौल गांव में अवैध रुप से शनिवार की रात्रि में भूमि पर कब्जा किए जाने से दो पक्षों के बीच तनाव का माहौल बना गया। रैयतदारों की ओर से भूमि पर कब्जा को लेकर स्थानीय थाना पुलिस को सूचना दी गई। स्थानीय थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर तनाव को देखते हुए वरीय अधिकारी को सूचना दिया। सूचना मिलते ही सदर एसडीएम अश्विनी कुमार एवं सदर एसडीपीओ राजीव कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच स्थिति का जायजा। तथा भूमि पर अवैध रुप से हथियाने वालों पर शख्त दिखते हुए अतिक्रमण मुक्त कराया। हलांकि इस बीच अतिक्रमणकारियों की ओर से झड़प भी देखने को मिला। इस झड़प में रहिका थानाध्यक्ष अरुण कुमार एवं एक महिला सिपाही को जख्मी हो गए। एसडीएम ने अवैध रुप से भूमि पर कब्जा जमाने वालों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश रहिका थानाध्यक्ष को दिया है। वहीं इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। जिसमें तीन महिला एवं तीन पुरुष शामिल हैं। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम ने बताया कि कब्जा की गई जमीन रैयती है या बिहार सरकार की, यह जांच का मामला है।
बहरहाल रैयतदारो से भूमि से संबंधित सभी साक्ष्य अंचल कार्यालय एवं थाना में जमा करने का आदेष दिया है। एसडीएम ने अंचलाधिकारी से जमीन से संवंधित रिपोर्ट जमा करने का भी आदेश दिया है। वहीं उन्होंने कहा का बिहार सरकार की जमीन होगी, उसका भी अंचल अमीन से जांच करने को कहा गया है।
घटना स्थल पर तनाव को नियंत्रण को लेकर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। परंतू तनाव का माहौल बना हुआ है। रैयतदार परमेश्वर झा ने बताया कि दो माह पूर्व जमीन से संबंधित आवेदन सीओ रहिका के कार्यालय में दिया गया था। अगर सीओ आवेदन पर ससमय पहल करते, तो इस तरह की बड़ी घटना नहीं होती।