मधुबनी- 06 जनवरी। अंधरामठ थाना क्षेत्र अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा से सटे स्थानीय बाजार में बुधवार की देर रात चोरों ने पांच दुकानों को अपना शिकार बनाते हुए नगद सहित लाखों रुपए का समान उड़ा ले गया। मिली जानकारी के मुताबिक एसएसबी कैम्प से 50 मीटर की दूरी के अंतराल दुकानों के पिछले तथा आगे के लकड़ी से बने गेटों को तोड़ गले में रखे कैश, लैपटॉप, डाक्यूमेंट्स सहित अन्य कामों में आने वाले समानों को समेट नौ दो ग्यारह हो गया। वहीं मौके पर पहुंचे अंधरामठ थानाध्यक्ष सदन राम ने तहकीकात करते हुए छानबीन शुरू कर दी है। वहीं पिड़ित दुकानदारों में कपिलेश्वर कुमार के किराने की दुकान,रौशन कुमार के चप्पल जुते की दुकान, शंकर कुमार के दवा दुकान, तथा मुकेश कुमार सिंह के नयू इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकॉम आदि दुकानों के गेट तोड़ चोरों ने समान सहित लाखों रुपए लेकर फरार हो गया। वहीं दुकानदारों मुआवजे की मांग करते हुए चोरों पर कार्रवाई करने की मांग किया है।