[the_ad id='16714']

MADHUBANI:- उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय इजरा में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन, मौके पर बोले बीडीओ निरंजन कुमार, कहा- शिक्षकों का मार्गदर्शन बच्चों को बनाता है महान

मधुबनी- 16 जनवरी। बिहार सरकार के द्वारा छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विशेष जानकारी देने के उद्देश से मंगलवार को रहिका प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय इजरा के प्रागण में षिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। शिक्षा संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी निरंजन कुमार ने कहा कि छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को सरकार के योजनाओं की जानकारी बहुत जरूरी है। सरकारी योजनाओं की जानकारी के अभाव में छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावक योजनाओं का फायदा नही उठा पाते हैं। इस लिए सरकार द्वारा चल रहे योजनाओं की जानकारी रहने से ससमय उसका फायदा उठा सकते हैं। उन्होने मुख्यमंत्री बालक एवं बालिका साइकिल योजना,किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना,मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना,पोशाक योजना,छात्रवृत्ति योजना,स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड सहित कई योजनाओं के बारे में विशेष रूप से चर्चा भी किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने शिक्षा संवाद कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को सरकारी स्तर पर चल रहे योजनाओं की जानकारी दिया। वहीं उन्होने छात्रों एवं षिक्षकों के संबंध पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षक दीपक की तरह होते हैं, जो कि स्वयं जलकर प्रकाश देता है। शिक्षक जहां हमें शिक्षित करते हैं, वहीं अनुशासन भी सिखाते हैं। जीवन में उपयोगी मार्गदर्शन के लिए हमें शिक्षकों का आदर व सम्मान करना चाहिए। षिक्षकों का मार्गदर्शन ही बच्चों को एक महान व्यक्ति बनाता है। मौके पर विधालय के प्रधनाध्यापक सोहैल अहमद,आफाक अहमद,शिक्षक आदिल हुसैन, मो.शहाबउद्दीन,बौऐ लाल पासवान,मो.अमानुल्लाह मदनी,गीता कुमारी,गुलामुल हक,मो.सरफुद्दीन, फिरोज अहमद,शाहिद अनवर,दिलीप सिंह,कौसर जहां,तरंनुम आरा,नीलम देवी,अशर्फी प्रवीन,अनिल यादव,सोमनाथ यादव,उपमुखिया फकरूल इस्लाम मुन्ना,विद्यालय रात्रि प्रहरी अमजद हुसैन,वार्ड सदस्य सह जदयू पंचायत अध्यक्ष योगेन्द्र महतो,वार्ड सदस्य उमेष भंडारी,शिव कुमार,गंगा महतो के अलावा विधालय के सभी छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावक मौजुद थे।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!