मधुबनी- 03 अगस्त। जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा के निर्देशानुसार प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत रहिका प्रखंड क्षेत्र के ईजरा पंचायत में जिला एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों की टीम बुधवार को ईजरा पंचायत भवन परिसर में आयोजित कैंप में पहुंची। जिसके बाद वरीय अधिकारी कुमारी आरती पंचायत में संचालित योजनाओं के साथ-साथ,नलजल योजना,आंगनबाड़ी, स्कुल, जनवितरण प्रणाली आदि का भी निरीक्षण किया। जिसके बाद आयोजित कैंप में पहुंचकर आमजनों की शिकायत सुनी। कैंप में पंचायत के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। तथा लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अगवत कराया। कैंप में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने मौके पर ही लोगों की समस्याओं का निष्पादन किया।
कैंप में मुखिया जाहिदा खातून,प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्येन्द्र कुमार, बीपीआरओ दिपिका झा,अंचलधिकारी राम प्रवेश प्रसाद,आरओ रंधीर रमन, सीआई महेश्वर पांडे, प्रखंड कृषि पदाधिकारी विश्वनाथ प्रसाद,जेई महादेव,मनरेगा जेई तावीज मुजम्मील,पंचायत सेवक पवन कुमार यादव,पंचायत तकनीकी सहायक आलोक कुमार लाभ,रोजगार सेवक बिनोद कुमार,आवास प्रवेक्षक सरोज कुमार,आवास सहायक सहादुद्दीन,कृषि सलाहकार अजय कुमार, कार्यपालक सहायक अर्चना कुमारी,लेखापाल ज्योति कुमारी सहित सभी विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी मौजुद थे। कैंप के समापन के बाद ईजरा पंचायत की मुखिया जाहिदा खातुन ने वरीय अधिकारी आरती कुमार एवं बीपीआरओ दिपिका झा का स्वागत पाग एवं दोपटा से किया।