मधुबनी- 19 सितंबर। आर के० कॉलेज मधुबनी के बी एड विभाग द्वारा सत्र 2024- 2026 बी एड के छात्रों का इंडक्शन मीट कार्यक्रम का आयोजन प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अनिल कुमार मंडल की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत दीप जलाने के साथ किया गया। विभागाध्यक्ष डॉ. मृणाल कुमार झा ने स्वागत भाषण एवं मंच संचालन डॉ. पल्लवी कुमारी तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. शहजाद मंजर ने किया। प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अनिल कुमार मंडल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक को आत्मविश्वासी , व्यवसाय के प्रति समर्पित होना चाहिए। उन्होंने छात्रों को अनुशासित और लक्ष्य को निर्धारित करने का सलाह दिया। विशिष्ट अतिथि बी एड के पूर्व विभागाध्यक्ष सह भूगोल के विभागाध्यक्ष डॉ. शशि भूषण कुमार ने कहा कि बी एड रोजगार से जुड़ा है और इसमें मेहनत करने पर छात्रों को अच्छे भविष्य प्राप्त होंगे। डॉ. मर्गूब आलम ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना किया और छात्र संघर्ष समिति के संयोजक संतोष कुमार यादव ने शिक्षा के महत्व पर विस्तार से चर्चा किया। कार्यक्रम को डॉ. रवींद्र कुमार सिंह, डॉ. रूबी कुमारी, डॉ. जावेद अहमद , डॉ. मनोज कुमार चौधरी , डॉ. प्रमोद प्रकाश , डॉ. मनीष कुमार झा आदि ने संबोधित किया राउत आदि उपस्थित थे।