मधुबनी- 18 मार्च। रामकृष्ण महाविधालय मधुबनी में पीजी प्रथम सेमेस्टर भूगोल विषय की प्रायोगिक परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गयी। उक्त जानकरी देते हुए पीजी भुगोल विभाग के विभागाध्यक्ष शषि भूषण कुमार ने बताया कित्पथम सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षा 19 मार्च तक होगी। उन्होने बताया कि छात्र एवं छात्रा ड्रेस कोड में शामिल हो कर परीक्षा दे रही हैं। श्री कुमार ने बताया कि प्रथम दिन की परीक्षा में निगरानी करने मिथिला युनिवर्सिटी दरभंगा के भुगोल विभाग के पुर्व विभागाध्यक्ष विजय प्रसाद सिंह एवं पीएन राय कर रहे थे। श्री कुमार ने बताया कुल मिलाकर परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में हो रही है।
