मधुबनी- 15 फरवरी। बेनीपट्टी नगर पंचायत के सरिसब गांव स्थित संचालित भगवती कन्या संस्कृत प्राथमिक सह मध्य विद्यालय के शिक्षिका आशा ठाकुर ने स्कूल के पूर्व एचएम पर गंभीर आरोप लगाया है। शिक्षिका श्रीमती ठाकुर ने सेवानिवृत्त एचएम रागिनी झा पर सहायक शिक्षक को प्रभार नहीं देने और नाजायज ढंग से विद्यालय प्रबंध समिति गठन का आरोप लगाते हुए बीईओ,डीईओ,संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष एवं सचिव को पत्र भेजकर जांच कर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। शिक्षिका ठाकुर ने बताया है कि स्कूल के एचएम रागिनी झा 20 जनवरी 2024 को सेवानिवृत्त हो गयी। प्रभार देने के लिए कहा गया तो टालमटोल करने लगी। इसी बीच ग्रामीणों से पता चला की, रागिनी झा गुपचुप तरीके से प्रबंध समिति का गठन कर ननद उषा देवी को सचिव एवं कार्यकारिणी में अपने ही अन्य रिश्तेदार को मनोनीत कर लिया। जबकि, इस तरह से प्रबंध समिति का गठन बिल्कुल अवैध है। प्रबंध समिति के गठन हेतु समाचार पत्र में विज्ञापन प्रकाशित कर आम सूचना कर आम सभा की बैठक में निर्णय लेना होता है। लेकिन, यहां ऐसा नहीं किया गया। नयी नियुक्ति में अपने पुत्रबधू को रखा गया और इसके अलावा तीन अन्य शिक्षकों की भी नियुक्ति की गई है। शिक्षिका ने दिए गए आवेदन में बताया है कि, इस संस्कृत स्कूल में छह शिक्षक का पद सृजित है। जिसमें पांच शिक्षक सेवानिवृत्त हो चुके है।
