MADHUBANI:- अवैध नर्सिंग होम में प्रसूता की मौत, हंगामा के बाद पंहुचे PHC प्रभारी के साथ भी धक्का मुक्की

मधुबनी- 01 मार्च। घोघरडीहा प्रखंड मुख्यालय में स्थित अवैध नर्सिंग होम संचालक द्वारा मरीजों की जान से खिलवाड़ करने का नापाक धंधा बेरोकटोक जारी है। इसी कड़ी में शुक्रवार की दोपहर एक जच्चा की मौत शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के के निकट स्थित एक नर्सिंग होम में हो गयी। घटना के बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। जिसके बाद नर्सिंग होम संचालक व डॉक्टर फरार हो गया। बताया जाता है कि गुरुवार की देर शाम परसा दक्षिणी पंचायत के गीदहा निवासी रौशन कुमार यादव अपनी पत्नी मनीषा कुमारी को प्रसव के लिए भर्ती कराया था। जहां प्रसव के दौरान बच्चे की जन्म ऑपरेशन के बाद हुई। लेकिन अधित रक्तस्राव से प्रसूता की मौत हो गई। घटना की जानकारी परिजनों को दी गई। जिसके बाद काफी संख्या में लोग नर्सिंग होम पहुंचे और हंगामा करने लगे। हंगामा को देखकर निजी अस्पताल के कर्मी धीरे धीरे कर भागने लगे। हंगामा की खबर सुन घोघरडीहा बीडीओ घटना स्थल पर पहुंचे और पीएचसी प्रभारी को सूचना दी। सूचना मिलते ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ देवकांत दीपक घटना स्थल पर पहुंचा जहां लोगों से उनकी कहा सुनी हो गई। आक्रोशित लोगों ने एमओआईसी के साथ धक्का मुक्की भी किया। जिसके बाद बीडीओ ने थाना को सूचना दिया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सर्वेश झा सदल-बल घटना स्थल पर पहुंचे और मामले को शांत कराया। मामले को लेकर शुक्रवार को देर शाम तक प्राथमिकी दर्ज नही हो सकी है। थानाध्यक्ष सर्वेश झा ने बताया कि आवेदन मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!