मधुबनी-23 जुलाई। हरलाखी थाना की पुलिस ने बेनीपट्टी थाना के सहयोग से अपहृता समेत कांड के दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक की पहचान नेपाल धनुषा जिला अंतर्गत दनौली गांव निवासी दीपू मंडल व स्थानीय थाना क्षेत्र के सुखवासी गांव निवासी मिठू मंडल के रुप मे किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नाबालिग लड़की को लेकर फरार नेपाली युवक पुलिस की राडार पर थे। इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शुक्रवार को युवक मद्रास से आएंगे। तथा बेनीपट्टी के रास्ते नेपाल चले जाएंगे। जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गयी। पुलिस बेनीपट्टी के बनकट्टा चोक पहुंची। जहां एक टेम्पू से अपहृता के साथ दोनों युवक पहुंचे। इसी दौरान पुलिस ने अपनी तत्परता से तीनों को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि कांड के मुख्य अभियुक्त नेपाल के मूल निवासी है। परंतू हैरत की बात यह है कि उक्त नेपाली युवक के पास से आधारकार्ड व पैनकार्ड बरामद हुआ है। पूछताछ के क्रम में युवक ने बताया कि कांड के अभियुक्त सिसौनी पंचायत के सुखवासी निवासी रूबी देवी, जो वर्तमान में वार्ड संख्या-12 के वार्ड सदस्या है। उसी ने फर्जी कागजात पर आधार कार्ड व पैनकार्ड बनवा दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक को जेल एवं अपहृता को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है। पुलिस पूरी मामले की बारीकी से जांच कर रही है।