मधुबनी-26 अप्रैल। मधवापुर थाना क्षेत्र के बासुकी चौक स्थित दुर्गा मंदिर के सामने अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई।जानकारी अनुसार मंगलवार अहले सुबह करीब 3 बजे यह सड़क दुर्घटना घटी। दुर्घटना के बाद सूचना मिलने पर थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुचे थानाध्यक्ष राज कुमार मंडल एवं एसआई रामनरेश प्रसाद ने दुर्घटना का जायजा लेते हुवे गंभीर जख्मी दोनों युवक को पुलिस बलों के सहयोग से उठाकर मधवापुर सीएचसी में लाये। जहां पर चिकित्सकों ने दोनों युवक को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया । दुर्घटना में मृत दोनों युवक की पहचान अरेर थाना क्षेत्र के महुआ गांव के संजय साह के 22 वर्षीय पुत्र भोला कुमार साह एवं उसी गांव स्थित एकतारा टोल के बाले राम के 20 वर्षीय पुत्र सोनू राम के रूप में हुई। जानकारी हो की दोनों युवक एक बारात में शामिल होने हरलाखी के गंगौर पहुंचा था ।बारात में शामिल होने के बाद दोनों युवक बाइक पर सवार होकर मंगलवार अहले सुबह अपने घर को निकला था। पर कयास लगाए जा रहे है कि रास्ता भटकने के कारण बेनीपट्टी की ओर जाने की जगह वह बासुकी चौक की तरफ जा रहा था इसी बीच यह दुर्घटना घटी। दुर्घटना स्थल से पुलिस ने बुरी तरह क्षतिग्रस्त बाइक भी जप्त कीया।