रांची- 23 फरवरी। झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन शुक्रवार को भाजपा विधायकों ने विधानसभा गेट के सामने प्रदर्शन किया। भाजपा विधायकों ने जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में गड़बड़ी मामले की सीबीआई से जांच करने की मांग की। भाजपा विधायक मांगों से संबंधित तख्तियां लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। मौके पर बोकारो विधायक विरंची नारायण ने कहा कि जेएसएससी सीजीएल परीक्षा की सीबीआई जांच करने की मांग हमलोग कर रहे है।
![lakshyatak](https://lakshyatak.in/wp-content/uploads/2022/05/lakshya-tak-with-tagline-logo-1024x1024-1_uwp_avatar_thumb.png)