रांची- 12 नवम्बर। नगर के तुपुदाना ओपी और खरसीदाग ओपी क्षेत्र के बार्डर क्षेत्र में शनिवार शाम बस और ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। घटना में कई लोग घायल हुए हैं। पुलिस और स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को समर, हेरिटेज और रिम्स अस्पताल भेजा गया। घटना की सूचना मिलते ही तुपुदाना ओपी प्रभारी मीरा सिंह और खरसीदाग प्रभारी सुकदेव कुमार साहा मौके पर पहुंचे।
ओपी प्रभारी ने बताया कि बस में लगभग 30 लोग सवार थे। बस चालक ने बि्रजफोर्ड स्कूल के आगे रिंग रोड मोड पर अचानक बस को मोड़ दिया। उसी दौरान सामने से आ रही सब्जी लदे ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बस पलट गयी। घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। खरसीदाग ओपी प्रभारी ने बताया कि अबतक तीन लोगों की मौत हुई है। मृतको की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी राजा कुमार मित्रा मौके पर पहुंचे और बचाव और राहत कार्य के लिए जेसीबी और अन्य वाहन मंगाकर घायलों को अस्पताल भिजवाया। इसके अलावा भी दो अन्य लोगों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है। रिम्स में सात गंभीर घायलों का इलाज इमरजेंसी में चल रहा है। इनमें सीमा उरांव, प्रीति उरांव, जॉन टोपनो, पोलुस पूर्ति, मरियम टोपनो, बिरसी और सीता देवी शामिल हैं।
