पटना- 20 सितंबर। जदयू विधायक अमरेंद्र पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय के ठिकानों पर मंगलवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है। उनके गोपालगंज जिला स्थित हथुआ आवास सहित अलग अलग ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी चल रही है।
अमरेंद्र पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय वर्तमान में हथुआ से विधायक है। उनके खिलाफ कई प्रकार के आपराधिक मामले दर्ज हैं। विधायक अमरेंद्र पांडेय के विरूद्ध आय से अधिक संपत्ति की खबर मिलने के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है।