JAIPUR सड़क हादसे में लखनऊ के एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

लखनऊ- 13 अप्रैल। राजस्थान के सीकर जिले के खाटू गांव में स्थित प्रतिष्ठित मंदिरमें खाटू श्याम के दर्शन को जा रहे लखनऊ के एक परिवार का वाहन जयपुर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में दंपति, उनका बेट-बहू और पाेती हैं।

जानकारी के अनुसार रविवार को दर्शन के लिए खाटू श्याम जा रहे इस परिवार की कार सुबह ​आठ बजे जयपुर के जमवारामगढ़ में मनोहरपुर—दौसा राजमार्ग पर नेकावाला टोल के पास सामने से आ रहे ट्रेलर से टकरा गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि टक्कर के बाद ट्रेलर पलटकर 20 फीट गहरी खाई में जा गिरा और कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार सवार सभी लोग उसमें फंस गए और उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को बाहर निकाला और इनकी पहचान के बाद घटना की जानकारी परिवार को दी।

रायसर थाना के प्रभारी निरीक्षक रघुवीर सिंह ने बताया कि शवों की शिनाख्त लखनऊ में थाना ठाकुरगंज क्षेत्र गऊघाट चौकी के रहने वाले सत्य प्रकाश (60), उनकी पत्नी रामा देवी (55), बेटा अभिषेक (35), बहू प्रियांशी (30) और छह माह की पोती के रूप में हुई। यह परिवार राजस्थान घूमने के लिए आया हुआ था। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि स्थानीय लोगों ने घटना के बारे बताया कि ओवरटेक के दौरान कार ट्रेलर से टकरा गई है। पुलिस ने सभी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!