नई दिल्ली- 22 अप्रैल। मुंबई इंडियंस के खिलाफ धारदार गेंदबाजी कर चेन्नई सुपर किंग्स की जीत में अहम योगदान देने वाले युवा तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी ने कहा कि मैं पिछले 5-6 महीने से आगे से गेंद स्विंग कराने का प्रयास कर रहा था। मुकेश ने कहा कि दिग्गज खिलाड़ियों को गेंदबाजी करने में मजा आता है। उन्होंने कहा कि आईपीएल बड़ा मंच है, इसलिए थोड़ा दबाव तो रहता है।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने शुक्रवार को एक वीडियो शेयर किया। इसमें चेन्नई के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ युवा गेंदबाज मुकेश चौधरी से पूछते हैं कि आप पहले नेट बॉलर थे, अब आपका पहला आईपीएल है। यहां काफी बड़े-बड़े खिलाड़ी हैं, आपको कैसा लग रहा है। इस पर मुकेश चौधरी ने कहा कि काफी अच्छा लग रहा है। बड़े खिलाड़ियों को गेंदबाजी करने में मजा आता है। हालांकि थोड़ा दबाव रहता है। मुकेश ने कहा कि पहले नेट बॉलर था, तो वहां भी सभी लोगों ने सपोर्ट किया।
गायकवाड़ ने सवाल किया कि पिछले साल आपका स्किल सेट थोड़ा उतना अच्छा नहीं था लेकिन इस साल आपका स्किल सेट और अच्छा है तो टीम के साथ कोचिंग स्टाफ के साथ रहकर आपको क्या हेल्प मिला। चौधरी ने बताया कि पिछले 5-6 महीने से मैं आगे से गेंद स्विंग कराने का प्रयास कर रहा था। यहां कैंप में भी एक महीने कोचे के साथ बहुत काम किया।
गायकवाड़ ने चौधरी से फिर सवाल किया कि जब आपका दिन नहीं अच्छा चल रहा हो, तब माही भाई (महेन्द्र सिंह धोनी) आपके पास आकर समझाते हैं तो उसका असर कैसा रहता है। युवा तेज गेंदबाज ने कहा कि आईपीएल बड़ा स्टेज है। थोड़ा दबाव आ जाता है। लास्ट ईयर से वह (महेन्द्र सिंह धोनी) मुझे बता रहे हैं, क्या करना चाहिए। मैच में भी वह काफी मदद कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच गुरुवार को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आईपीएल का 33वां मैच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में चेन्नई ने मुंबई को तीन विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में चेन्नई के युवा तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट झटकने पर उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब भी मिला है।