नई दिल्ली- 12 नवंबर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड (आईसीसी) के वित्त और वाणिज्यिक मामलों (एफ एंड सीए) की समिति के प्रमुख होंगे।
वित्त एवं वाणिज्यिक मामलों की समिति का प्रमुख हमेशा आईसीसी बोर्ड सदस्य होता है और शाह का चुना जाना स्पष्ट करता है कि वह आईसीसी बोर्ड में बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करेंगे। एफ एंड सीए समिति आईसीसी की सभी सहायक समितियों में सबसे महत्वपूर्ण है और कुछ वर्षों तक बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली इस समिति के सदस्य थे।
एफ एंड सीए समिति आईसीसी के वार्षिक बजट पर निर्णय लेती है और वह समिति भी है जो एक विशेष चक्र के लिए राजस्व-साझाकरण मॉडल, प्रायोजन और विभिन्न अधिकार सौदों को निर्धारित करती है।
शाह अगले कुछ दिनों में आईसीसी बोर्ड की वार्षिक बैठक के लिए मेलबर्न पहुंचेंगे। बीसीसीआई के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रोजर बिन्नी और आईपीएल अध्यक्ष अरुण धूमल के भी टी20 विश्व कप के फाइनल मैच को देखने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचने की उम्मीद है।