G-20:- मेहमानों के आने-जाने वाले रूट पर दिल्ली यातायात पुलिस ने की फुल ड्रेस रिहर्सल

दिल्ली- 27 अगस्त। G-20 शिखर सम्मेलन को लेकर दिल्ली यातायात पुलिस ने रविवार को कारकेड (फुल ड्रेस) रिहर्सल किया। इस दौरान उन सभी मार्गों पर रिहर्सल किया गया जिनसे होकर जी-20 के मेहमान जाएंगे। रिहर्सल के कारण राजधानी के विभिन्न मार्गों पर साढ़े 12 बजे तक यातायात प्रभावित रहा। इसलिए पुलिस में इन मार्गों पर जाने से बचने का अनुरोध किया था। शनिवार को भी कारकेड रिहर्सल किया गया था।

अधिकारियों के मुताबिक पुलिस ने सरदार पटेल मार्ग से पंचशील मार्ग तक, सरदार पटेल मार्ग से कौटिल्य मार्ग तक, सी हेक्सागन, जाकिर हुसैन मार्ग से सुब्रमण्यम भारती मार्ग, बाराखंभा रोड लाइट सिग्नल, मोतीबाग, प्रेस इनक्लेव रोड से लालबहादुर शास्त्री मार्ग, जोसेफ टीटो मार्ग से सिरीफोर्ट रोड, इंद्रप्रस्थ फ्लाईओवर, सलीमगढ़ बाईपास, शांतिवन चौक, 11 मूर्ति, तीन मूर्ति, गोलमेठी, मानसिंह रोड, मथुरा रोड, भैरव रोड से रिंग रोड, यशवंत प्लेस, जनपथ से कर्तव्य पथ तक, टॉलस्टॉय मार्ग से जनपथ तक, विवेकानंद मार्ग, लोधी रोड फ्लाईओवर, चिराग दिल्ली फ्लाईओवर, महात्मा गांधी मार्ग, चिराग दिल्ली फ्लाईओवर, राजघाट चौक, शेरशाह रोड और सिरसा रोड पर रिहर्सल किया।

विदेशी मेहमानों के काफिले में करीब 20 गाड़ियां ऐसी भी होंगी जिन्हें लेफ्ट हैंड ड्राइविंग करना होगा। उसके अनुसार सड़क पर चलने वाले उन वाहनों को भी मैनेज करना होगा जो यहां के पारंपरिक तरीके से चलते हैं।

दिल्ली के 16 होटल के साथ ही गुरुग्राम के दो होटलों में भी जी-20 में शामिल होने वाले राष्ट्रध्यक्ष और अन्य मेहमान रहेंगे। मुख्य कार्यक्रम प्रगति मैदान में होना है। दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न होटलों में ठहरने वाले मेहमानों को वहां से प्रगति मैदान तक लाना और कार्यक्रम के बाद उन्हें वहां वापस ले जाना पुलिस और यातायात पुलिस के लिए बड़ी चुनौती होगी।

10 सितंबर को सभी राष्ट्राध्यक्ष और उनकी पत्नियां राजघाट भी जाएंगे, इसलिए राजघाट का भी रूट लगाया गया है। विभिन्न होटलों से राजघाट और प्रगति मैदान तक आने और जाने के दौरान विदेशी मेहमानों की सुरक्षा में कोई चूक न हो, काफिले के बीच में कोई अन्य वाहन न आ जाए इसे देखते हुए रिहर्सल में तैयारियां पूरी की गई हैं।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!