Ex deputy CM सुशील मोदी ने लालू-राबड़ी राज के बारे में तेजस्वी से पूछे तीखे सवाल, कहा- उनके माता-पिता के राज में कितने कारखाने बंद हुए?

पटना- 05 मार्च। पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जिस प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत दुनिया की पांचवीं अर्थव्यवस्था बन गया, बिहार के 2.5 करोड़ लोग गरीबी से उबर गए, एक लाख करोड़ की विकास योजनाएं लागू होने से राज्य के हजारों लोगों को रोजगार मिल रहा है और आयुष्मान योजना से लाखों गरीबों का मुफ्त इलाज हो रहा है, उसके काम पर सवाल उठाने से पहले तेजस्वी यादव बताएं उनके माता-पिता के राज में कितने कारखाने बंद हुए?

मोदी ने मंगलवार को कहा कि जिस प्रधानमंत्री ने हजारों करोड़ लगाकर बिहार के बरौनी, झारखंड के सिंदरी सहित चार उर्वरक कारखानों में फिर से उत्पादन शुरू कराया, उससे वे लोग सवाल पूछ रहे हैं, जिनके राज में बिहार कारखानों का कब्रिस्तान बन गया। मोदी ने कहा कि वे बतायें कि लालू-राबड़ी राज में बिहार से सामूहिक पलायन क्यों हुए? दलितों के सामूहिक नरसंहार क्यों होते थे? खड़ी फसलें क्यों जला दी जाती थीं? किसानों के लिए आपकी पार्टी की सरकार ने क्या किया?

मोदी ने कहा कि 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है। क्या यह 80 करोड़ लोगों का हाहाकार है? देश की आबादी 130 करोड़ और वे 100 करोड़ लोगों को बेरोजगार बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में केंद्र सरकार एक लाख करोड़ रुपये खर्च कर फोरलेन सड़क, मेगा ब्रिज, फ्लाइओवर बनवा रही है। इस ढांचागत विकास से राज्य की अर्थ व्यवस्था मजबूत होगी। एक मार्च को प्रधानमंत्री ने 21 हजार करोड़ की योजनाओं का शुभारभ किया लेकिन विरोधियों को ये आंकड़े नहीं दिखते। वे पूछते हैं कि बिहार को क्या दिया?

मोदी ने कहा कि दस साल में जहां देशभर में हवाई-अड्डों की संख्या दोगुनी हो गई, वहीं बिहार को दरभंगा एयरपोर्ट मिला। दरभंगा एम्स पर काम शुरू होने वाला है लेकिन राजद ने आंखों पर पट्टी बांध रखी है। इनके लिए लालू परिवार का विकास ही बिहार का विकास है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rashifal

error: Content is protected !!