ED के डर से भागते फिर रहे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन: बाबूलाल मरांडी

पलामू- 04 अक्टूबर। जिले के छतरपुर प्रखंड के फुलवारी मैदान में बुधवार को संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबों के लिए पीएम आवास दिया। फ्री गैस कनेक्शन दिया। जनधन योजना को चालू करवाया। कोरोना काल में मुफ्त में राशन कार्डधारी को 5-5 किलो अनाज दिया। मोदी गरीबों और महिलाओं की चिंता करते हैं, ताकि कोई गरीब घर में भूखा न रहे।

उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा जनकल्याण योजना के तहत 13 हजार करोड़ रुपये की योजना पारित किया गया है। देश में 35 प्रतिशत का आरक्षण महिलाओं को देकर जन कल्याण के लिए भागीदार बनाया है। आयुष्मान कार्ड के तहत गरीबों के लिए पांच लाख का बीमा का प्रावधान किया। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोला गया।

मरांडी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि इनके राज में भ्रष्टाचार की दुकान खुल चुकी है। बस पैसा फेंकिए और तमाशा देखिए। राज्य में सभी विभागों में व्यवस्था चरमरा गई है। मुख्यमंत्री ईडी के डर से भागते फिर रहे हैं। आज मेरा जहां संकल्प यात्रा हो रहा है, वहां मेरे पीछे-पीछे भागते आ रहे हैं, ताकि मेरी संकल्प यात्रा फेल हो जाए लेकिन कुछ होने वाला नहीं है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि यदि झारखंड को बचाना है तो 2024 में भाजपा को लाना है।

छत्तरपुर-पाटन विधायक पुष्पा देवी ने भी हेमंत सोरेन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस सरकार में किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं है, चाहे वो शिक्षा विभाग हो या स्वास्थ्य विभाग या जनवितरण प्रणाली, सभी जगह व्यवस्था चरमरा गई है। स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों की कमी है। कोई सुध लेने वाला नहीं है। प्रधानमंत्री ने महिला आरक्षण बिल लाकर महिलाओं को सम्मान दिया है। इसलिए सभी जनता से अपील करती हूं कि 2024 में हेमंत सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकना है, तभी राज्य का कल्याण होगा।

कार्यक्रम में पूर्व सांसद सह भाजपा नेता मनोज कुमार, पूर्व सांसद ब्रजमोहन राम, प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय, जिला अध्यक्ष विजयानंद पाठक, प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख मनोज सिंह, उपाध्यक्ष सुनील पासवान, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष ललन पांडे सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व लोग उपस्थित थे।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rashifal

error: Content is protected !!