दरभंगा- 21 मार्च। बिहार विधालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटर परीक्षा में दरभंगा जिला के सुन्दरपूर निवासी भरत पासवान का पूत्र ऋतिक कुमार ने 398 अंक प्राप्त कर अपने परिवार का नाम रौशन किया है।
ऋतिक पढ़ाई में काफी लगनसील है। ऋतिक ने बताया कि आगे अपनी पढ़ाई इससे भी तेज रखेंगे। ताकि शिक्षा के क्षेत्र में और बेहतर कर सकुं। ऋतिक के बेहतर परिणाम पर उनके मामा इजरा पंचायत के घाट टोल निवासी दिलीप पासवान, भाई अशोक कुमार आदि ने शुभकामना दी है।