पटना- 05 मार्च। बिहार में विधान परिषद की खाली हो रहीं 11 सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को जदयू उम्मीदवार के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल किया।
विधान परिषद सदस्य के तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यकाल छह मई तक है। नीतीश कुमार जल्द ही विदेश दौरे पर जाने वाले हैं। ऐसे में विदेश जाने से पहले उन्होंने नामांकन दाखिल कर दिया। उनके साथ जदयू की दूसरी सीट के लिए खालिद अनवर ने भी नॉमिनेशन फाइल किया है।
चुनाव आयोग के मुताबिक, विधान परिषद की रिक्त होने वाली सीटों पर नामांकन की आखिरी तिथि 11 मार्च है। इसके अगले दिन यानी 12 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी। इसके दो दिन बाद 14 मार्च को नामांकन वापस लिए जाएंगे। मतदान 21 मार्च को होगा और देर शाम तक चुनाव परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि बिहार विधान परिषद में निर्वाचित 11 सदस्यों का कार्यकाल मई के पहले सप्ताह में पूरा हो रहा है। विधान परिषद की खाली होने वाली इन सीटों पर चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। विधान परिषद के जिन सदस्यों का कार्यकाल पूरा होने वाला है उसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन, कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा, हम नेता संतोष कुमार सुमन, भाजपा नेता मंगल पांडेय, राजद नेता रामचंद्र पूर्वे, जदयू नेता खालिद अनवर व रामेश्वर महतो और भाजपा नेता संजय पासवान शामिल हैं। मौके पर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के अलावा एनडीए के सहयोगी दलों के नेता और मंत्री भी मौजूद रहे।