BPSC शिक्षिका ने पंखे से लटक कर की आत्महत्या, जांच में जुटी बेनीपट्टी थाना पुलिस

मधुबनी- 15 जनवरी। बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के उड़ेन बल्ही टोल प्राथमिक स्कूल की शिक्षिका 22 वर्षीय वर्षा रानी ने बीती रात्रि अपने किराये के मकान में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। बेनीपट्टी थाना पुलिस ने शिक्षिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है। मृत शिक्षिका ललमनिया थाना क्षेत्र के डुबरबोना गांव निवासी फूल कुमार यादव की पुत्री थी। बीपीएससी से नियुक्त शिक्षिका कई महीनों से बेनीपट्टी प्रखंड क्षेत्र के बलही टोल स्थित प्राथमिक स्कूल में कार्यरत थीं। शिक्षिका के साथ उसका एक भाई भी उसी मकान में रहता था। मृत शिक्षिका के भाई ने बताया कि रात्रि में सब कुछ सामान्य था। उसकी बहन भोजन कर टेलीविजन देख रही थी। सुबह उठने के बाद बहन को आवाज दिया, तो कोई जवाब नहीं मिला। जिसके बाद घर के पीछे से खिड़की के पल्ला हटाकर देखा, तो उसकी बहन पंखे से झूलती मिली। भाई ने बताया कि बहन के मौत की सूचना अपने पिता सहित परिजनों को दी। जिसके बाद परिजन बदहवास बनकट्टा पहुंचे। वहीं घटना की सूचना मिलते ही बेनीपट्टी थाना के अवर निरीक्षक शेषनाथ प्रसाद एवं मुकेश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उसके बाद बंद घर का गेट खुलवाया और शव को पंखे से नीचे उतार कर जांच की। पुत्री का शव देखते ही मृतका के पिता दहाड़-दहाड़ के रोने लगे। मृतका के पिता ने बताया कि उन्हें दो पुत्र के अलावे एक मात्र यही पुत्री थी। जिसे हाल ही में बीपीएससी के माध्यम से शिक्षिका की नौकरी मिली थी।

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष—
घटना के संबंध में बेनीपट्टी थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक सीताराम प्रसाद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। रिपोर्ट आने के बाद ही जानकारी स्पष्ट होगी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!