[the_ad id='16714']

BJP के आरोपों का हामिद अंसारी ने फिर किया खंडन

नई दिल्ली- 15 जुलाई। पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने शुक्रवार को एक बार फिर अपने ऊपर लगाए जा रहे आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि उन्होंने पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा को कभी भारत आमंत्रित नहीं किया।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को एक बार फिर पूर्व उपराष्ट्रपति को पाकिस्तानी पत्रकार से जुड़े होने का आरोप लगाया। पार्टी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने दोनों की तस्वीर जारी कर फिर पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी को घेरा था।

पूर्व उपराष्ट्रपति के कार्यालय की ओर से जारी वक्तव्य में कहा कि पूर्व उपराष्ट्रपति एक बार फिर अपने कथन पर अडिग हैं कि उन्होंने पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा को कभी किसी सम्मेलन में आमंत्रित नहीं किया। इसमें 2010 और 2009 के आतंकवाद पर आयोजित सम्मेलन सहित अन्य अवसर शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के पत्रकार नुसरत मिर्जा ने दावा किया था कि वह यूपीए सरकार के कार्यकाल में 5 बार भारत आया था। इस दौरान एकत्र की गई संवेदनशील जानकारी उसने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ साझा की थी। उसने यह भी कहा था कि वह पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के निमंत्रण पर भारत आया था।

भाजपा ने आज कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे किसी व्यक्ति को प्रोटोकॉल के तहत जानकारी लेनी चाहिए कि कार्यक्रम में कौन-कौन शामिल होने जा रहे हैं। ऐसे में क्या यह मानना सही नहीं होगा कि कांग्रेस चाहती थी कि पाकिस्तान का व्यक्ति भारत में घुसे और भारत की अखंडता को ठेस पहुंचाए। हामिद अंसारी चाहते तो वह कह सकते थे कि उस व्यक्ति को कांफ्रेंस में ना बुलाया जाए। वे पाकिस्तानी पत्रकार के साथ मंच साझा करने से मना कर सकते थे। हामिद अंसारी जिस मंच पर बैठे थे उसी मंच पर पाकिस्तान का बहरूपिया पत्रकार भी था।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!