हरिद्वार- 11 जनवरी। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के दिल्ली व गुजरात से आये नेताओं ने गुरुवार को पीरान कलियर स्थित दरगाह हजरत साबिर पाक में चादर पेश कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वास्थ्य, लंबी आयु व देश सेवा में तत्पर रहने की कामना करते हुए उनके लिए दुआएं की।
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान संघ के मुख्य संरक्षक इरफान अहमद ने कहा कि देश में गरीबों, पिछड़ों और दबे कुचले लोगों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो काम कर रहे हैं वह सूफी-संतों के मिशन का ही एक हिस्सा है। केंद्रीय वक्फ काउंसिल के पूर्व सदस्य मोहम्मद इरफान अहमद ने कहा कि हमें सूफी संतों की दरगाहों से एकता, भाईचारा, प्रेम तथा देश सेवा का संदेश मिलता है। उन्होंने ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स के मौके पर पीरान कलियर में देश विदेश से आने वाले जायरीन के लिए और अधिक सुविधा सरकार द्वारा प्रदान किए जाने की बात कही।
गोधरा गुजरात से आए वरिष्ठ भाजपा नेता एडवोकेट रमजान भाई झिंगर ने कहा कि पीरान कलियर शरीफ में आज उनकी पहली हाजिरी हुई है, जिससे उन्हें रूहानी सुकून मिला है। उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस प्रकार से अभूतपूर्व विकास और तरक्की हो रही है वह 75 सालों में भी नहीं हो पाई। उन्होंने कहा कि मैं दरगाह शरीफ में प्रधानमंत्री के लिए दुआ करने आया हूं और मुझे उम्मीद है की सभी बुजुर्गों की सूफी-संतों की दुआओं से 2024 में नरेन्द्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे और सबका विकास, सबका कल्याण,सब का विश्वास जीतकर भारत को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ राष्ट्र बनाने एवं विश्व गुरु बनाने की ऐतिहासिक पहल करेंगे।
दरगाह उर्स कमेटी के संयोजक तथा उत्तराखंड उर्दू अकादमी के पूर्व अध्यक्ष व अंतरराष्ट्रीय शायर अफजल मंगलौरी तथा भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी इमरान देशभक्त ने दिल्ली और गुजरात से आए भाजपा नेताओं का माल्यार्पण व चादर पेश कर स्वागत किया।
इस अवसर पर तौकीर आलम,नौशाद अली,आसिफ मलिक, गुलशन अली,सिकंदर अली,मुस्तफा त्यागी आदि ने भाजपा नेताओं के साथ दरगाह में हाजिरी पेश की तथा देश में अमनोचैन व तरक्की की दुआ मांगी।